मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी, तलाश जारी - सिवनी-मालवा

सिवनी में बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी गंजाल नदी के तेज बहाव में बह गए. जिनमें से एक बच गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी

By

Published : Aug 12, 2019, 5:17 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा तहसील क्षेत्र के डंगर बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी पानी की तेज धारा में बह गये, किशोरी और रामदीन जंगल से लौटते समय गंजाल नदी पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. जिनमें से किशोरी तो बच गया, लेकिन रामदीन की तलाश अब भी जारी है.

नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी
रविवार दोपहर लगभग 12 बजे दोनों सुरक्षाकर्मी जंगल से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी दोनों गंजाल नदी के तेज बहाव में बह गए. जिनमें से एक सुरक्षाकर्मी किशोरी डूबते समय पेड़-पौधों की जड़ों में फंसने के कारण बच गया, जबकि रामदीन बह गया है, जिसकी तलाश वन विभाग के अमले सहित ग्रामीण कर रहे हैं.प्रत्यक्षदर्शी किशोरी ने बताया की नदी से निकलने के बाद उसने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम उसकी तलाश कर रही है, पर अभी तक रामदीन का कोई पता नहीं चल सका है.वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 8 किलोमीटर सर्चिंग की जा चुकी है, लेकिन रामदीन नहीं मिला है. उन्हें ढूढ़ने के लिए टीम सर्चिंग अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details