नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी, तलाश जारी - सिवनी-मालवा
सिवनी में बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी गंजाल नदी के तेज बहाव में बह गए. जिनमें से एक बच गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
नदी के बहाव में बह गया वन विभाग का सुरक्षाकर्मी
होशंगाबाद। सिवनी-मालवा तहसील क्षेत्र के डंगर बाड़ी घाट पर वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी पानी की तेज धारा में बह गये, किशोरी और रामदीन जंगल से लौटते समय गंजाल नदी पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. जिनमें से किशोरी तो बच गया, लेकिन रामदीन की तलाश अब भी जारी है.