मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिर्फ कागजों में हुआ पौधरोपण, सामने आई वन विभाग की बड़ी लापरवाही - वन विभाग की बड़ी लापरवाही

इटारसी में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक ओर वन विभाग सैकड़ों पौधों का रोपण पूर्ण होने की बात कह रहा है वहीं वन विभाग की करतूत का पर्दाफाश इटारसी की वन विभाग समिति खटामा ने किया है.

Hoshangabad Forest Department's great negligence
वन विभाग की बड़ी लापरवाही

By

Published : Aug 2, 2020, 7:44 PM IST

होशंगाबाद। जिले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक ओर वन विभाग सैकड़ों पौधरोपण के कार्य पूर्ण होने की बात कह रहा हैं, वहीं वन विभाग की करतूत का पर्दाफाश इटारसी की वन विभाग समिति खटामा ने किया है. ग्रीन इंडिया मिशन द्वारा जंगल में काम पूरा होने के बाद इटारसी की वन विभाग समिति खटामा ने आपत्ति जताई है.

वन क्षेत्र अधिकारियों, वन मंडल अधिकारी होशंगाबाद एवं वन क्षेत्र अधिकारी इटारसी से सभी काम की जांच की मांग की जा रही है. जब समिति के सदस्य ने डिप्टी रेंजर आरके वर्मा जमानी बीट इंचार्ज से बात की तो उन्होंने पूरा काम को होने का बताया है. लेकिन जब समिति के लोग बड़ी संख्या में वहां पर पहुंचे तो बड़ी लापरवाही सामने आई और पेड़ पौधे को लगाया नहीं इधर-उधर छुपा कर रखा गया है.

इस मामले में मजदूर ने बताया कि जो मजदूर को रुपए मिले हैं, वह उनके खाते पर नहीं डालें हाथ पर पेमेंट की गई है. गांव वालों का कहना है कि यह पैसे खाते में डालना था लेकिन सभी को नगद पेमेंट किया गया है. जब वहां पर देखा गया तो वन चौकी बन रही है, लेकिन वो भी बिना बीम कॉलम की मिले और ना ही गिट्टी मिली, ना ही लोहे की रॉड. बिना कॉलम का मकान बनकर खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details