मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागौन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, 2 नग लकड़ी समेत बाइक जब्त - Action against teak smugglers

होशंगाबाद की इटारसी तहसील में वन विभाग ने सागौन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 नग लकड़ी और एक बाइक जब्त की है. वहीं फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है.

Forest department takes action against teak smugglers in itarsi of hoshangabad
वन विभाग की सागौन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 8, 2020, 11:50 PM IST

होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील में वनमंडल होशंगाबाद के डीएफओ अजय कुमार और एसडीओ के निर्देशन, साथ ही इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम लगातार सागौन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

वन विभाग की सागौन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

जंगल में पहुंचे सागौन तस्कर वन विभाग की गश्ती टीम को देखकर मोटरसाइकिल सहित सागौन चरपटे मौके पर छोडकर भाग गये. वहीं इस संबंध में डीएफओ अजय कुमार पांडे ने बताया कि, डिप्टी रेंजर पांडरी के बटकुई बीट में गश्ती के दौरान बीटगार्ड राजेश चौधरी एवं राजेश यादव चौकीदारों के साथ जंगल मे गश्ती कर रहे थे. इस दौरान उन्हें जंगल में गाड़ी की लाइट दिखी, जब गश्ती दल ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर अधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. जब्त किए गए 2 नग सागौन की कीमत 5,247 रुपए बताई जा रही है, मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details