होशंगाबाद। देश के अन्य राज्यों से पलायन कर अपने घर जाने सैकड़ों मजदूर मंगलवार को सोहागपुर पहुंचे. इस दौरान सोहागपुर की समाज सेवी संस्था जय गुरुदेव सत्संग समिति और श्रीराम सेना ने नए बस स्टैंड पर मजदूरों को भोजन कराया. इसके अलावा पैदल जा रहे मजदूरों को चप्पल भी वितरित किया.
भुसावल से इलाहाबाद जा रहे सैकड़ों मजदूरों को खिलाया खाना, बांटे चप्पल - सोहागपुर
दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रोजी- रोटी कमाने वाले कुछ मजदूर पलायन कर सोहागपुर पहुंचे, जहां उन्हें सामाजसेवी संस्थाओं ने भोजन करवाकर चप्पल वितरित किए..
देश में जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे मजदूरों पर पड़ा है. इन मजदारों के पैदल ही अपने घर जाने की खबरें लगातार आ रही हैं. लॉकडाउन के चलते इनका काम भी बंद हो गया है, जिसके चलते अब इनके पास पलायन के सिवाय कोई और रास्ता भी नहीं बचा है. ये मजदूर सैंकड़ों किलोमीटर पैदल ही पलायन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सैकड़ों मजदूर सोहागपुर पहुंचे. जहां दो समाजसेवी संस्थाओं जय गुरुदेव सत्संग समिति और श्रीराम सेना ने इन्हें भोजन करवाया.