मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना दुकान में MRP से अधिक रेट पर बेचा जा रहा था सामान, खाद्य विभाग ने किया सील - इटारसी शहर

होशंगाबाद के इटारसी में खाद्य एवं औषधि विभाग ने आज किराना और दवा दुकानों पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक किराने की दुकान को एमआरपी से अधिक रेट पर सामान बेचने की शिकायत पर दो दिन के लिए उसे सील कर दिया.

Food department takes action on grocery store
खाद्य विभाग ने की किराना दुकान पर कार्रवाई

By

Published : Mar 30, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 9:27 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी शहर में खाद्य एवं औषधि विभाग ने आज एक दुकान में एमआरपी से अधिक रेट पर सामग्री बेचने की शिकायत के बाद जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर दो दिन के लिए दुकान सील कर दी.

खाद्य विभाग ने की किराना दुकान पर कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सुबह इटारसी पहुंचकर उस दुकान पर जाकर जांच की और शिकायत सही मिलने पर दुकान सील कर दी. सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की दो सदस्यीय टीम ने इटारसी में 10 किराना दुकान और दो मेडिकल स्टोर पर जांच की. फूड सेफ्टी ऑफिसर शिवराज पाठक के अनुसार आठवी लाइन स्थित गोविन्दा किराना स्टोर के अलावा अन्य किसी दुकान पर अनियमितता नहीं मिली है.

गोविन्दा किराना स्टोर पर संचालक शंकर लाल लालवानी द्वारा 25 किलो के आटे के पैकेट को 550 रुपए की जगह 650 रुपए में बेचा जा रहा था. यहां कार्रवाई करने के बाद दुकान दो दिन के लिए बंद कर दी गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शहर में अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा भी अन्य दुकानें खुली मिली, जिनको बंद कराया गया.

Last Updated : Mar 30, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details