होशंगाबाद। जिले की सिवनी-मालवा तहसील में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कृषि विभाग और एसडीएम की टीम ने कीटनाशक दुकानों पर संयुक्त छापामार कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन की टीम ने उर्वरकों और बीज के सैंपल जब्त किए. अधिकारियों का कहना है कि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत दुकानों पर की गई छापामार कार्रवाई - Hoshangabad news
होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कृषि विभाग और एसडीएम की टीम ने कीटनाशक दुकानों पर संयुक्त रूप से छापामारी कार्रवाई की.
खाद्य दुकानों पर कृषि विभाग ने की छापेमारी
एसडीएम राजेश यादव ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के कृषि विभाग की ओर से 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.