होशंगाबाद।दूसरे राज्यों मे फंसे मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से लगातार घर वापस भेजा जा रहा है. यात्रा के दौरान मजदूरों के खाने-पीने का प्रबंध रेलवे प्रशासन कर रहा है. इसी के चलते 2 मई से सात मई तक इटारसी रेलवे स्टेशन से 24 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजरीं. जिनके इटारसी पहुंचने पर मजदूरों को खाने के पैकेट और पानी की बोतल दी गईं. यह सेवा रेलवे द्वारा नि:शुल्क दी जा रही है.
इटारसी से गुजरने वाली 24 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को बांटा गया भोजन और पानी
दूसरे राज्यों मे फंसे मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से लगातार को वापस भेजा जा रहा है. यात्रा के दौरान मजदूरों के खाने-पीने का प्रबंध रेलवे प्रशासन कर रहा है.
इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को राज्यों के अनुरोध पर चलाया जा रहा है. इस दौरान मानक प्रोटोकाल का पालन किया जाता है. जिसके चलते लंबी दूरी के मार्गों पर यात्रा के दौरान भोजन एवं पानी की व्यवस्था रेलवे करता है. वहीं मूल स्टेशन पर यात्रियों को भोजन और पानी देने की जिम्मेदारी राज्यों की है. जो कि पूरी तरह नि:शुल्क है.
मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में वाणिज्य अधिकारी व पर्यवेक्षकों द्वारा भोजन व पानी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते 2 से 7 मई तक की अवधि में भोपाल मंडल से गुजरने वाली 24 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में सेवा दी गई है. जिसमें इटारसी स्टेशन पर 16 हजार 450 भोजन के पैकेट एवं 16 हजार 450 पानी की बोतल, भोपाल स्टेशन पर 3600 भोजन के पैकेट एवं 3 हजार 600 पानी की बोतल और बीना स्टेशन पर 8 हजार 450 भोजन के पैकेट एवं 8 हजार 450 पानी की बोतल सहित कुल 28 हजार 500 भोजन के पैकेट एवं 28 हजार 500 पानी की बोतल श्रमिकों को आईआरसीटीसी से समन्वय कर बांटा गया है.