होशंगाबाद।जिले के इटारसी में किसानों के सामने एक नया संकट आ गया है. मेहरागांव में फूलों की खेती करने वाले मालियों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. बता दें कि फूलों की खेती करने वाले इन मालियों के फूल सूखने की कगार पर हैं. जिसके चलते उन्होंने शासन से मदद की गुहार लगाई है.
खेतों में सूखने की कगार पर फूल, किसानों ने लगाई मदद की गुहार - इटारसी न्यूज
होशंगाबाद के इटारसी में फूलों की खेती करने वाले किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा है. जिसके चलते उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
सूखने की कगार पर फूल
कोरोना के चलते लॉकडाउन का दंश झेल रहे किसानों के ऊपर भी रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा हैं. बता दें कि फूलों की खेती करने के बाद लॉकडाउन के चलते इनकी बिक्री नहीं हो पा रही है. जिसके चलते फूल अब सूखने की कगर पर हैं. ये माली रोजाना करीब 5 क्विंटल फूल बाजार में बेचते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब इनकी बिक्री नहीं हो पा रही है, जिससे फूल सूखने की कगार पर है. जिससे परेशान मालियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.