मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: बाढ़ ने मचाई तबाही, चारों ओर पानी ही पानी - होशंगाबाद में बाढ़

जिले में लगातार 72 घंटे बिना रुके बारिश के कारण नर्मदा नदी खतरे के ऊपर बह रही है. जिससे कई गांव बाढ़ में डूब गए हैं. चारों ओर केवल पानी ही पानी है कई हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं साथ ही काफी नुकसान हुआ है.

Flood caused havoc in Hoshangabad
होशंगाबाद में बाढ़ ने मचाई तबाही

By

Published : Sep 5, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:08 AM IST

होशंगाबाद। लगातार हो रही बारिश के कारण होशंगाबाद पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, चारों ओर केवल पानी ही पानी है. जिले में बाढ़ के पानी से हजारों घर, खेतों में लाखों हेक्टेयर की खेती बर्बाद हो गई है, शहर में चारों तरफ केवल पानी ही पानी भर गया है. वहीं निचली बस्तियों में भी बाढ़ का पानी भर गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं नर्मदा में आई बाढ़ से शहर टापू में बदल गया है.

बाढ़ ने मचाई तबाही

दरअसल नर्मदा नदी और तवा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिसके कारण निचली बस्तियों जिसमें महिमा नगर ,संजय नगर सहित तवा और नर्मदा नदी से लगे करीब 100 गांव का संपर्क टूट गया है. वहीं हजारों घर टूट गए हैं और बड़ी संख्या में पशु धन हानि भी उठानी पड़ रही है.

लगातार 72 घंटों से बिना रुके हो रही मूसलाधार बारिश से 4 दिन तक नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं बरगी बारना ,तवा जलाशय से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा 20 फिट ऊपर तक बह रही है, नर्मदा नदी और तवा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से शहर के साथ-साथ गांव जलमग्न हो गए हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया, वहीं प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने के बाद ही नुकसान का अंतिम आंकलन करेगी.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details