होशंगाबाद| प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई जगहों पर बारिश हो रही है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते कई नदियों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. लेकिन होशंगाबाद जिले की मोरन नदी में बिना बारिश के बाढ़ आ गई.
ये कैसा चमत्कार, एक बूंद भी नहीं गिरा पानी फिर भी नदी में कैसे आ गई बाढ़
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की मोरन नदी में अचानक पानी आ गया, और महज 20 मिनट में ही नदी लबालब हो गई.
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की मोरन नदी में अचानक पानी आ गया, और महज 20 मिनट में ही नदी लबालब हो गई. जहां लोग नदी में पानी आने का वीडियो बना रहे थे, वहां पानी की एक बूंद भी नही गिरी थी. लेकिन पहाड़ों सहित आसपास के इलाके में बारिश होने के चलते मोरन नदी में अचानक बाढ़ आ गई.
जब नदी में अचानक पानी आया तब नदी में कोई मौजूद नही था. पानी आने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी में आया पानी देखने के लिए नदी किनारे पहुंचने लगे और नदी में आई बाढ़ का विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल भी करने लगे.