होशंगाबाद। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. भोपाल में भी सुबह से बारिश के आसार देखे जा रहे थे, तो वहीं होशंगाबाद के इटारसी के गांव भट्टी में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
होशंगाबाद: भट्टी में बने बाढ़ जैसे हालत, घरों में घुसा पानी - village bhatti houses filled with water
होशंगाबाद जिले के इटारसी के गांव भट्टी में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश का पानी आसपास के खेतों और घरों के पास जमा हो गया है. इसके साथ ही मुख्य मार्ग की पुलिया पर 2 से 3 फीट तक बारिश का पानी भर गया है.
ग्राम भट्टी में बने बाढ़ जैसे हालत
बारिश का पानी आस-पास के खेतों और घरों के पास जमा हो गया है. इसके साथ ही मुख्य मार्ग की पुलिया पर 2 से 3 फीट तक बारिश का पानी भर गया है. लोग पुलिया को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
गांव के वार्ड नंबर 12 के मुख्य मार्ग से एक पुलिया होकर गुजरती है. ग्रामीणों की माने तो बारिश के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं. थोड़ी सी बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है.