होशंगाबाद।SPM फैक्ट्री (प्रतिभूति कागज कारखाना) के पास एक निजी शेयर ट्रेडिंग कंपनी पर कुछ दिनों पहले क्राइम ब्रांच की 5 सदस्यों की टीम ने छापामारा था. इस कंपनी के कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश में भी ठगी की थी. 13 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के अंब थाना में कंपनी के खिलाफ 7 लाख 5 हजार रुपए की ठगी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. जिसकी जांच के लिए रविवार को हिमाचल से टीम होशंगाबाद पहुंची.
हिमाचल की टीम ने दर्ज किए बयान
हिमाचल प्रदेश के अंब थाना से पांच सदस्यों की टीम ने कंपनी के करीब 35 से 40 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए है. अंब थाना ASI रवि शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक कंपनी के कर्मचारी जगदीश राम ने दिसंबर-जनवरी में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अलग-अलग तारीखों में 7 लाख 5 हजार दिए, लेकिन इसके बाद कंपनी के जिन नंबरों से जगदीश राम ने बात की थी, उन नंबरों को बंद कर दिया गया. जिसके बाद जगदीश राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी.