होशंगाबाद। इटारसी तहसील में मूसलाधार बारिश के बाद तवा डैम के 5 गेटों को 6 फीट तक खोल दिया गया है. जिनसे करीब 51 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, पूरी रात शहर में हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसके चलते शहर के उपनगर न्यू यार्ड को सबसे ज्यादा प्रभावित देखा गया है.
भारी बारिश के बाद तवा डैम के खोले गये पांच गेट, सैलानियों का लगा जमावड़ा - उपनगर न्यू यार्ड
मूसलाधार बारिश के बाद तवा डैम के 5 गेटों को 6 फीट पर खोल दिया गया है.जिससे करीब 51 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.
भारी बारिश के बाद तवा डैम के खोले गये पांच गेट
वहीं, आसपास के कई घरों में भी जलभरव की स्थिति बन गई है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से तवा डैम के गेट खुलने की खबर के बाद काफी संख्या में इटारसी और जिले से सैलानी तवा डैम का नजारा देखने पहुंचे.