होशंगाबाद। सोहागपुर ब्लाक के ग्राम डूंडादेह और सिंहवाड़ा के खेतों में लगी आग, इसी बीच आग बुझाने आई फायर बिग्रेड में तकनीकी खराबी से गाडी बंद हो गई. जिससे गाड़ी का ड्राइवर झुलस गया.
सोहागपुर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम डूंडादेह और सिंहवाड़ा के बीच खेतों में आग लग गई. जिससे 7 एकड़ की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. वहीं आग बुझाने गई दमकल की गाड़ी का सेल्फ खराब हो जाने के कारण लपटों के बीच फंस जाने से दमकल का अगला हिस्सा जल गया, जिससे दमकल के पायलट भी आग में झुलस गया.पायलट के चेहरे और हाथ आग की लपटों में जल गए.
आग बुझाते समय फायर बिग्रेड हुई खराब, ड्राइवर झुलसा - सोहागपुर ब्लाक
सोहागपुर ब्लाक के ग्राम डूंडादेह और सिंहवाड़ा के खेतों में लगी आग, इसी बीच आग बुझाने आई फायर बिग्रेड में तकनीकी खराबी से गाडी बंद हो गई. जिससे गाड़ी का ड्राइवर झुलस गया.
आग बुझाते समय फायर बिग्रेड हुई खराब
सोहागपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कि सोहागपुर में आज तीन जगह ग्राम डूंडा देह गुंनदरई और निभोरा में हमें आग जाने की सूचना मिली. जिसमें नेवरा और बंधाई में बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन ग्राम डूंडा देह में लगभग 6 से 7 एकड़ गेंहू की फसल जल गई. आग में फायर ब्रिगेड का एक पायलट भी झुलस गया.