मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेत्रहीन बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत, अंदर से बंद मिला कमरे का दरवाजा - seoni malwa tehsil

होशंगाबाद के लोखरतलाई गांव में एक नेत्रहीन बुजुर्ग के घर से धुआं निकलने और चीख की आवाज सुनने से हड़कंप मच गया.

नेत्रहीन बुजुर्ग के घर से धुआं निकलते देख गांव में मचा हड़कंप

By

Published : Nov 20, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:22 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के लोखरतलाई गांव में उस वक्त हडकंप मच गया. जब एक नेत्रहीन बुजुर्ग के घर से धुआं निकलता दिखा. साथ ही चीखें सुनाई देने लगी. नेत्रहीन बुजुर्ग की पत्नी को आग की लपटों में देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक बुजुर्ग महिला दम तोड़ चुकी थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नेत्रहीन बुजुर्ग के घर से धुआं निकलते देख गांव में मचा हड़कंप


दरअसल, जब गांव के नेत्रहीन बुजुर्ग के घर से धुआं निकलता और चीखों की आवाज आई तो गांव वालें आनन-फानन में वहां पहुंचे. जहां गांव वालों ने देखा की घर का दरवाजा अंदर से बंद है. जिसे सरपंच डोंगर सिंह और ग्रामीणों ने मिलकर तोड़ा. गांव वालों ने अंदर देखा कि नेत्रहीन बुजुर्ग रमेश रज्जर की पत्नी आग की लपटों से घिरी हुई चीख रही थी. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक बुजुर्ग महिला दम तोड़ चुकी थी.


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाई. जिसके बाद एफएसएल टीम ने घटना स्थल से सैंपल लिए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details