मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नामी कंपनी अनिक का प्रोडक्ट सौरभ दूध पाया गया अमानक, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज - mp news

मिलावट की जांच की आंच अब बड़ी कंपनियों तक पहुंच गई है. इस बार अनिक मिल्क प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सौरभ दूध को जांच में अमानक पाया गया है. शिकायत के बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

अनिक कंपनी का सौरभ दूध पाया गया अमानक

By

Published : Sep 26, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:55 PM IST

होशंगाबाद। मिलावटखोरों के खिलाफ 19 जुलाई से चल रहे अभियान में आखिकार नामी कंपनी अनिक मिल्क प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 31 जुलाई को कंपनी अनिक का प्रोडक्ट सौरभ गोल्ड के सैंपल लिए गये थे. जांच में दूध को अमानक पाया गया है. दूध बनाने वाली कंपनी ने दूध में फैट की मात्रा 6 प्रतिशत होना लिखा था, लेकिन लिये गये सैंपल की जांच में दो प्रतिशत ही फैट पाया गया. स्टेट फूड टेस्टिंग लैब की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी अनिक मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सोहागपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

अनिक कंपनी का सौरभ दूध पाया गया अमानक

जिले भर से 150 से ज्यादा नमूने जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब भेजे गए हैं. सौरभ दूध के नमूने फूड विभाग ने 31 जुलाई को लिए थे, जिसकी रिपोर्ट आने पर सोहापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि पिछले छह महीने में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 150 से ज्यादा नमूने भेजे गए है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

एसडीएम के हटते ही कार्रवाई ठंडे बस्ते में

19 जुलाई से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान में पूर्व एसडीएम के रवीश कुमार के रहते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई, लेकिन जैसी ही एसडीएम हटाए गए, वैसे ही खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहा अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया. मिलावटखोरों के खिलाफ पिछले महीने 15 दिन में 50 कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिनमें 150 से ज्यादा नमूने लिए गए और जांच के लिए लैब भेजा गया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details