होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के भतीजे और बीजेपी जिला महामंत्री कल्पेश अग्रवाल सहित तीन लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. इन्होंने एक सब्जी विक्रेता से सवा लाख रुपए लेने के बाद भी दुकान नहीं दी थी. आरोपियों में ठेकेदार अक्षत अग्रवाल और नपा का निलंबित ARI संजीव श्रीवास्तव भी शामिल है. वहीं बीजेपी ने राजनीतिक द्वेष के चलते मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बीजेपी के जिला महामंत्री कल्पेश अग्रवाल समेत दो अन्य के खिलाफ FIR दर्ज - बंगाली कॉलोनी निवासी सब्जी विक्रेता
इटारसी में नगर पालिका अध्यक्ष के भतीजे और बीजेपी जिला महामंत्री कल्पेश अग्रवाल सहित तीन लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
बंगाली कॉलोनी निवासी सब्जी विक्रेता कृष्ण कुमार ने 10 दिन पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे राशि लेने के बाद भी दुकान नहीं दी गई. फरियादी का कहना है कि उसे सब्जी मंडी में बनी दुकानों में से एक दुकान देने के लिए नगर पालिका में पहले 25 हजार जमा कराए गए. इसके बाद फरियादी कल्पेश अग्रवाल से जाकर मिला और बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अक्षत अग्रवाल से जाकर मिल लो दुकान मिल जाएगी.
अक्षत अग्रवाल ने इसके लिए अवैध रूप से 90 हजार रुपए लिए लेकिन सब्जी विक्रेता को दुकान नहीं मिली. कई दिनों तक परेशान होने के बाद उसने 10 दिन पूर्व टीआई आरएस चौहान को एक आवेदन दिया था. इस आवेदन की जांच कर कल्पेश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल और संजीव श्रीवास्तव पर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
TAGGED:
बीजेपी के जिला महामंत्री