नर्मदापुरम। तवा पुल पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते चार माह बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है. करीब चार माह पहले शुरू हुए स्टेट हाइवे नर्मदापुरम से जबलपुर पचमढ़ी को जोड़ने बाले तवा पुल को भी एमपीआरडीसी की एवं ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अब नर्मदापुरम की जनता को भुगतना होगा. संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रवीण निमझे ने थाना नर्मदापुरम में कॉन्ट्रैक्टर एचपी मिश्रा मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन भोपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 336 एवं 420 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है.
चार माह ट्रैफिक बंद रहा फिर भी काम अधूरा :संभागीय प्रबंधक प्रवीण नीमजे ने बताया कि कांट्रेक्टर के साथ अनुबंध अनुसार 19 अक्टूबर 2021 से तवा पुल की मरम्मत के लिए पुल पर से आवागमन पूर्णताः प्रतिबंधित किया गया था. 4 महीने तक यातायात प्रतिबंधित रहने के बावजूद भी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा मरम्मत कार्य एवं रेलिंग निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया. कांट्रेक्टर को पत्रों एवं दूरभाष के दौरान सूचना देने के उपरांत भी कांट्रेक्टर द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई. निमजे ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही के कारण तवा पुल जैसे महत्वपूर्ण पुल पर सेफ्टी हेजार्ड की स्थिति उत्पन्न हो गई है.कांट्रेक्टर द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के विनिर्देश के क्लोज 112 अनुसार कार्यस्थल पर सेफ्टी ऑफिसर एवं सुरक्षा यंत्रों की भी नियुक्ति नहीं की गई है एवं क्लोज 813 के अनुसार ना ही कार्यस्थल पर ट्रैफिक कौन चेतावनी पट्टी झंडे एवं फ्लैग मैन प्रदान किए गए हैं.