मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

36 लोगों को एक लाख 99 हजार की आर्थिक मदद स्वीकृत - Financial Amount Approved

सांसद और विधायकों ने होशंगाबाद जिले के 36 लोगों को एक लाख 99 हजार रुपये की वित्तीय राशि स्वीकृत की.

collector office
कलेक्टर कार्यालय

By

Published : Jun 8, 2021, 8:54 AM IST

होशंगाबाद।सांसद उदय प्रताप सिंह के स्वैच्छिक दान मद से जिले के 10 हितग्राहियों को इलाज के लिए कुल 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं. कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद स्वैच्छिक दान मद से इटारसी के संदीप कुमार वर्मा, रश्मि वर्मा, निर्मल सिंह राजपूत, दुष्यंत चौधरी, गरिमा चौधरी, राजेश ठाकुर, देवजी राय, नर्मदा राय और जमनाबाई को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई.


विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर पचमढ़ी, बनखेड़ी और पिपरिया के 20 लोगों को 88 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की हैं. जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पचमढ़ी की लता अहिरवार और सुधीर सूर्यवंशी को 5-5 हजार रुपए, बनखेड़ी की तुलसी बाई को चार हजार रुपए, बम्हनवाड़ा के परमेश्वर प्रसाद दुबे को पांच हजार रुपए और पिपरिया के महक राय, दुर्गा सोनी, सीताबाई चौरसिया, अर्चना कौशल, खुशबू पटवा को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं.


नगर उदय कार्यक्रम का आयोजन, हितग्राहियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

सांसदों और विधायकों द्वारा पूरे जिले के कुल 36 लोगों को एक लाख 99 हजार रुपये की वित्तीय राशि स्वीकृत की गई हैं. जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details