होशंगाबाद।सांसद उदय प्रताप सिंह के स्वैच्छिक दान मद से जिले के 10 हितग्राहियों को इलाज के लिए कुल 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं. कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद स्वैच्छिक दान मद से इटारसी के संदीप कुमार वर्मा, रश्मि वर्मा, निर्मल सिंह राजपूत, दुष्यंत चौधरी, गरिमा चौधरी, राजेश ठाकुर, देवजी राय, नर्मदा राय और जमनाबाई को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई.
विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर पचमढ़ी, बनखेड़ी और पिपरिया के 20 लोगों को 88 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की हैं. जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पचमढ़ी की लता अहिरवार और सुधीर सूर्यवंशी को 5-5 हजार रुपए, बनखेड़ी की तुलसी बाई को चार हजार रुपए, बम्हनवाड़ा के परमेश्वर प्रसाद दुबे को पांच हजार रुपए और पिपरिया के महक राय, दुर्गा सोनी, सीताबाई चौरसिया, अर्चना कौशल, खुशबू पटवा को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं.