होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा तहसील की टप्पा शिवपुर में सरकारी स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि अब डोलरिया तहसील में शराब की अवैध बिक्री को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों मे विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक में आग लगा दी, तो वहीं दोनों पक्षों की महिलाओं में भी जमकर झूमाझटकी और मारपीट हुई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस पर वीडियो की पुष्टि के लिए पुलिस से संपर्क किया तो पूरा मामला डोलरिया थाना क्षेत्र के गांव सेमरी खुर्द का निकला, जहां शराब को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.
अवैध शराब बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जलाई बाइक, महिलाओं में भी मारपीट - डोलरिया तहसील
होशंगाबाद की डोलरिया तहसील की सेमरी खुर्द में दो पक्षों में अवैध शराब बेचने को लेकर विवाद हो गया जो कि इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक जला दी और महिलाओं ने एक दूसरे की पिटाई कर दी.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद होता आया है. ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है और दोनों पक्ष क्षेत्र में शराब बेचने के लिए काफी समय से विवाद चल रहा, लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करता, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं होती है. अब सवाल ये खड़ा होता है कि दो पक्षों में विवाद इसलिए चल रहा है कि यहां ब्लैक में शराब कौन बेचेगा, जबकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई केे निर्देश दिए जा रहे है.
अब एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने घटना के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डोलरिया पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डोलरिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अब देखना है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर कितनी रोक लग पाती है या फिर पुलिस और आबकारी विभाग शराब की अवैध बिक्री पर फिर मूकदर्शक बन जाते है.