मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मिला मादा तेंदुआ का शव, शरीर पर चोटों के निशान, 13 दिन में 3 मौतों से वन विभाग में हड़कंप - एमपी हिंदी न्यूज

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 13 दिनों में दो बाघ एवं एक तेंदुए के शावक की मौत हो गई. मौतों ने वन विभाग को सकते में ला दिया है. मंगलवार को पचमढ़ी परिक्षेत्र के पगारा ग्राम के पास एक मादा तेंदुआ शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शावक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे मालूम होता है कि किसी वन्य प्राणी ने शावक को मार दिया होगा. (Female leopard Dead body found)

leopard Dead body found
मादा तेंदुआ का शव

By

Published : Apr 13, 2022, 1:15 PM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और तेंदुए की मौत की खबर है. पचमढ़ी परिक्षेत्र के पगारा ग्राम से 4 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में प्राणियों की गणना के लिए लगाए गए कैमरा ट्रेप की चेकिंग के दौरान एक मादा तेंदुआ शावक का शव मिला है, जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा गया. NTCA के प्रोटोकोल अनुसार शावक का पोस्टमार्टम कर सेंपल लिये गए. विभाग की अभिरक्षा में शव को जला दिया गया.

शव पर चोटों के निशान:शव की सूचना मिलते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी, पशु चिकित्सक दल तथा स्थानीय अमला तत्काल मौके पर पहुंचा तथा क्षेत्र की तलाशी की गई. मुआयना करने पर 50 मीटर की दूरी पर बाघ तथा अन्य तेन्दुओं की भी मौजूदगी के साक्ष्य पाए गए. साथ ही एक चट्टान के निकट संघर्ष के निशान तथा तेंदुए के बाल भी मिले. पोस्टमार्टम में शावक के चेहरे पर, पीठ पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए तथा कुछ पसलियां टूटी पाई गईं, लेकिन सभी अंग सुरक्षित पाए थे. क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि चोटों के निशान देखकर प्रतीत होता है कि किसी अन्य वन्य प्राणी ने शावक को मार दिया होगा.

शहडोल के कोदवार के जंगलों में पहुंचा 3 हाथियों का नया दल, जयसिंहगनर में पहले से ही डेरा डाले हैं 9 गजराज

13 दिन में तीन मौतें:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 13 दिनों में यह तीसरी वन्य प्राणी की मौत (3 animals died in 13 days) है. 3 अप्रैल को भी एक मादा बाघ शावक की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी. पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के नया खेड़ा बीट में गश्ती के दौरान शावक का शव मिला था. वहीं 4 अप्रैल को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक मादा बाघ शावक की मौत हुई थी. शव मिलने के बाद देर रात मोगरा बीट पर एसटीआर ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उसी दौरान क्षेत्र में 700 मीटर दूर एक नर बाघ के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्रबंधन को लगी. प्रबंधन बाघ को तुरंत वन विहार लेकर जा रहा था, लेकिन बाघ ने वाहन में ही दम तोड़ दिया था. पोस्टमॉर्टम में बाघ के गले और आगे के दोनों पैरों पर चोट के निशान पाए गए थे. बाघ का एक दांत भी टूटा मिला था.(Female leopard Dead body found) (Satpura Tiger Reserve)

ABOUT THE AUTHOR

...view details