होशंगाबाद।जिले की डोलरिया तहसील के ग्राम बमुरिया में विगत दिवस किसानों के द्वारा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंप नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गई थी. वहीं चेतावनी भी दी गई थी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो बेहराखेड़ी के पास किसान चक्का जाम करेंगे.
नहर में पानी नहीं आने से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन की समझाइश के बाद हुआ खत्म - होशंगाबाद
होशंगाबाद में नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों के द्वारा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उसके बाद भी पानी न मिलने की वजह से आक्रोशित किसानों के द्वारा चक्काजाम करने का प्रयास किया गया.
27 जनवरी की शाम आनन-फानन में नहर विभाग के द्वारा पानी तो दिया गया, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर पानी बंद कर दिया गया, जिससे आक्रोशित किसानों ने इटारसी बमूरिया मार्ग पर चक्काजाम करने का प्रयास किया गया. मौके पर पहुंचे होशंगाबाद देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़ गए और नारेबाजी करने लगे.
थाना प्रभारी आशीष पवार के द्वारा डोलरिया तहसीलदार ज्योति ढोके को बुलाया गया, जिसके बाद नहर विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद किसानों के द्वारा आंदोलन समाप्त किया गया. बता दें कि 27 जनवरी को शाम को नहर में पानी आने के बाद किसानों के द्वारा चक्का जाम स्थगित कर दिया गया था, लेकिन रात में पानी बंद होने से किसानों के द्वारा चक्का जाम का प्रयास किया गया था.