मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जमाफी योजना अधर में, किसानों को मिल रहे कर्जमाफ ना हो पाने के मैसेज - message

किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. अब किसान संघ को समझ नहीं आ रहा है कि इस का विरोध किस प्रकार किया जाए. क्योंकि आचार सहिंता मे विरोध भी नहीं किया जा सकता. किसान संघ के अध्यक्ष लीलाधर का कहना है कि सरकार केवल किसान को मूर्ख समझ रही है और सरकार कर्जमाफी के पीछे वोटबैंक को साध रही है.

कर्जमाफी

By

Published : Mar 12, 2019, 11:29 PM IST

होशंगाबाद। लंबे समय के बाद कर्जमाफी के वादे के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी लेकीन अब कांग्रेस उसे भी पुरा करने में भी लेट लतीफी कर रही है. होशंगाबाद में किसानों को मैसेज मिल रहा है कि आचार संहिता के चलते अभी कर्जमाफ नहीं हो पाएगा. जिसके कारण किसानों में नाराजगी है.


होशंगाबाद में किसानों के मोबाइल में एसएमएस से सूचना आ रही है, इसमें लिखा है 'आप की कर्ज माफी का आवेदन मिल गया है लेकिन आचार संहिता के चलते अभी कर्ज माफी नहीं हो पाएगा' इस मैसेज को देख कर किसान नाराज हो गए है. कर्ज माफी पर 10 दिन में कर्जमाफी की बात कही जा रही थी, लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया.


वहीं किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. अब किसान संघ को समझ नहीं आ रहा है कि इस का विरोध किस प्रकार किया जाए. क्योंकि आचार सहिंता मे विरोध भी नहीं किया जा सकता. किसान संघ के अध्यक्ष लीलाधर का कहना है कि सरकार केवल किसान को मूर्ख समझ रही है और सरकार कर्जमाफी के पीछे वोटबैंक को साध रही है.


भाजपा का कहना है कि कांग्रेस बस अपना समय निकाल रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता शिवराज चन्दरोल का कहना की प्रशासनिक देरी के कारण रुपये खातों मे नही डाल जा सका है अचार सहिंता के बाद खातों मे रुपये डाल दिये जायेंगे. बता दे कि जिले में 60 हजार किसानों में से 37 हजार किसानों का कर्जमाफ किया गया है. वहीं आचार संहिता के चलते बाकी के किसानों की स्थिती अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details