मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 फरवरी से किसानों को मिलेगी फसल बीमा राशिः शिवराज सिंह चौहान - होशंगाबाद लेटेस्ट न्यूज

सीएम शिवराज रविवार को होशंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. सीएम (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि दूधी नदी डैम में आ रही तकनीकी समस्या का सर्वे कर जल्द दूर किया जाएगा.

CM Shivraj Singh Chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 30, 2022, 7:20 PM IST

होशंगाबाद।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान रविवार को अल्प प्रवास पर होशंगाबाद के बनखेड़ी के ग्राम चांदोन पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां अपनी पत्नी के साथ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के निवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन चौधरी के पिता स्व. नारायण सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, माधव दास अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान
12 फरवरी को मिलेगी फसल बीमा राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पिछले वर्ष की राशि किसानों को अंतरित की जाएगी. सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दूधी नदी डैम में आ रही तकनीकी समस्या का सर्वे कर शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं. इस बार अनुकूल मौसम और अन्य व्यवस्थाओं के चलते प्रदेश में गेहूं और चने की फसल अच्छी हुई है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का 'बापू ज्ञान' सुनकर रह जाएंगे हैरान!

किसान नेता के पिता को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री यहां उनकी पत्नी साधना सिंह के साथ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शमिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में आकर उसे सार्थक बनाना ही सफल जीवन कहलाता है. स्वर्गीय चौधरी ने सार्थक, सात्विक एवं यशस्वी जीवन जिया. सरल, सहज, सेवाभावी चौधरी के रोम-रोम में भारतीय हिंदुत्व परंपरा के संस्कार रमे हुए थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज के उत्थान से संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिए भवन का शिलान्यास किया. साथ ही भवन के निर्माण के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details