मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाढ़ के कहर से किसान हुए बेहाल, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

By

Published : Sep 6, 2020, 10:49 PM IST

अतिवृष्टि के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सोहागपुर के ग्राम भटगांव भानपुर अजेरा, सांकला मुहारी, रेवा बनखेड़ी सहित अन्य गांव की किसानों की फसलें पूरी तरह बाढ़ के पानी में तबाह हो गई हैं.

Hoshangabad news
बाढ़ कहर से किसान हुए बेहाल

होशंगाबाद। अतिवृष्टि के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सोहागपुर के ग्राम भटगांव भानपुर अजेरा, सांकला मुहारी, रेवा बनखेड़ी सहित अन्य गांव की किसानों की फसलें पूरी तरह बाढ़ के पानी में तबाह हो गई हैं. वहीं गांव के हर एक मकान में पानी भर गया है एवं सैकड़ों मकान बाढ़ के पानी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों का खाने का अनाज पूरी तरह खराब हो गया है इसके कारण परिवार चलाने की स्थिति बिल्कुल भी बिगड़ गई है.

ग्राम भटगांव में पूरा गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आने के कारण पूरा डूब चुका है और अभी तक प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है अगर ऐसे ही हाल रहे तो मरने के अलावा कोई उपाय नहीं है. एक तरफ सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं. जमीनीस्तर पर कोई भी राहत कार्य नहीं पहुंचा है एवं अभी तक कोई जनप्रतिनिधि भी ग्रामों का दौरा करने तक नहीं पहुंचे हैं.

ग्रामीणों की शासन प्रशासन से अपील है कि कृपया कर जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान करें एवं बाढ़ ग्रस्त गांवों में खाने पीने की व्यवस्था मुहैया कराएं. प्रशासन पूरी तरह फेल नजर आ रहा है बाढ़ के पानी उतरने से सभी ग्रामों में महामारी फैलने का अंदेशा भी लग रहा है ना कोई सफाई अभियान और ना ही कोई सुविधा नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details