मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की चेतावनी: पानी नहीं मिला तो हाई-वे पर होंगे सिंघु बॉर्डर जैसे हालात - होशंगाबाद किसानों ने दी चेतावनी

होशंगाबाद में शुक्रवार को सिवनी मालवा विधानसभा के विधायक के गांव पहुंचकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसानों ने नहर में पानी की मांग की. इस दौरान किसानों ने नहर अधिकारियों को चेतावनी भी दी. किसानों ने कहा कि अगर पानी नहीं दिया तो सिंधु बॉर्डर जैसे हालात पैदा हो जाएंगे.

farmer protest
किसानों का धरना

By

Published : May 14, 2021, 6:19 PM IST

Updated : May 14, 2021, 6:42 PM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बघवाड़ा में मूंग में नहर का पानी नहीं मिलने से परेशान किसान शुक्रवार सुबह विधायक के गांव बघवाड़ा पहुच गए, जहां आक्रोशित किसानों ने पहले नारेबाजी की, इसके बाद चक्काजाम कर दिया. किसानों के द्वारा हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया. किसानों की मांग थी कि उन्हें नहर में पानी दिया जाये. जब तक नहर में पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक किसान चक्का जाम नहीं खोलेंगे.

किसानों ने दी चेतावनी.

सैकड़ों एकड़ मूंग की फसल खराब
बता दें कि सिवनी मलवा एवं डोलरिया क्षेत्र में नहरों में पानी नहीं होने के कारण सैकड़ों एकड़ मूंग की फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है. किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है. इससे नाराज किसान चक्काजाम करने पहुंच गए. चक्काजाम होने की सूचना मिलते ही डोलरिया थाना प्रभारी सही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसानों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु इसके बाद भी किसान नहर विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे.

किसानों ने दी चेतावनी
किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा की यदि दो दिनों में नहर में पानी नहीं पहुंचता तो किसान रेल रोको आन्दोलन करेंगे. किसानों ने कहा कि यदि जल्द पानी नहीं मिला, तो सिन्धु बॉर्डर जैसा हाल होने में देर नहीं लगेगी. मौके पर पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियों से किसानो की तीखी बहस भी हुई. किसान फुल गेज से पानी देने की मांग पर अड़े रहे.

प्रबंधक की मनमानी से किसान परेशान, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

चक्काजाम के दौरान किसानों ने नहर विभाग से लिखित में आश्वासन मांगा. नहर विभाग के अधिकारी जब लिखित में देने को तैयार हुए, तब जाकर आन्दोलन समाप्त किया गया. किसानों ने ये भी आरोप लगाया है कि हरदा जिले को पूरे दिन पानी मिला और हम लोगों को 30 दिनों तक ही पानी दिया गया. ये पक्षपात किया गया हमारे साथ. हमे पूरे 50 दिनों तक पानी दिया जाए.

Last Updated : May 14, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details