होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बघवाड़ा में मूंग में नहर का पानी नहीं मिलने से परेशान किसान शुक्रवार सुबह विधायक के गांव बघवाड़ा पहुच गए, जहां आक्रोशित किसानों ने पहले नारेबाजी की, इसके बाद चक्काजाम कर दिया. किसानों के द्वारा हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया. किसानों की मांग थी कि उन्हें नहर में पानी दिया जाये. जब तक नहर में पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक किसान चक्का जाम नहीं खोलेंगे.
सैकड़ों एकड़ मूंग की फसल खराब
बता दें कि सिवनी मलवा एवं डोलरिया क्षेत्र में नहरों में पानी नहीं होने के कारण सैकड़ों एकड़ मूंग की फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है. किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है. इससे नाराज किसान चक्काजाम करने पहुंच गए. चक्काजाम होने की सूचना मिलते ही डोलरिया थाना प्रभारी सही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसानों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु इसके बाद भी किसान नहर विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे.