होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में किसान यूरिया खाद्य को लेकर परेशान हो रहा है. सहकारी संस्थाओं पर यूरिया नहीं मिल रहा है. खरीब सीजन की फसल को अतिवृष्टि ने बर्बाद कर दिया. अब रबी सीजन की फसल के लिए किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिच गई हैं.
खरीफ के बाद रबी की फसल पर संकट, किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया - किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया
मध्यप्रदेश का किसान यूरिया को लेकर काफी परेशान है. होशंगाबाद में भी किसानों को यूरिया की कमी खल रही है.
बारिश होने के बाद किसान गेहूं की फसल को मजबूत करने के लिए यूरिया को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल को मजबूती प्रदान करने के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है, लेकिन यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है. सहकारी संस्थाओं पर यूरिया पर खाद्य लेने पहुंच रहे किसानों के साथ दुर्वेव्यवहार किया जा रहा है.
किसानों का कहना है कि वह सुबह से सहकारी संस्थाओं पर लाइन में लगते हैं. इसके बाद भी उन्हें निराशा हाथ लगती और मजबूरन उन्हें वापस घर लौटना पड़ता है. यह पूरे जिले के हाल हैं.