मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी मालवा में किसान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का घेराव - सिवनी मालवा तहसील

सिवनी मालवा में किसानों के बैंक घेराब करने की घोषणा के बाद बुलाई गई प्रशासन की बैठक फेल हो गई है, अब किसान मंगलवार को स्टेट बैंक का घेराव करेंगे.

Farmers siege of State Bank of India in Seoni Malwa
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का घेराव

By

Published : Jan 4, 2021, 10:36 PM IST

होशंगाबाद।सिवनी मालवा तहसील में भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक किसानों को बीमा राशि नही मिलने का मुद्दा गर्माने लगा है. जहां इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक का घेराव करने वाला है. इसके लिए सोशल साइट्स पर किसान संघ द्वारा मैसेज वायरल किए जा रहे है.

मामले की गंभीरता देखते हुए एसडीएम अखिल राठौर ने तहसील कार्यालय में किसान संघ और बैंक अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया. जिसमें किसानों का कहना है कि सभी बैंकों का पैसा आ गया स्टेट बैंक के किसानों का पैसा अभी तक नही आया है. वही भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर का कहना है बीमा कम्पनी को जानकारी ईमेल से भेजी है.

एसडीएम ने बीमा कंपनी के अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा कर मामले की जानकारी ली. किसान संघ पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान एसडीएम ने किसानों को समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया.

किसानों के कहना है कि हरदा में किसानों को पैसा मिल गया है, लेकिन सिवनी मालवा में किसान अभी तक परेशान हो रहा है. इस मामले में बीमा कंपनी की बेरुखी पर बीमा कंपनियों के अधिकारियों को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए जाने की बात भी सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details