होशंगाबाद।अन्नदाता को आए दिन संकट का सामना करना पड़ रहा है. कभी मौसम की मार, तो कभी कम उत्पादन की वजह से किसान परेशान हैं. ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील में देखने को मिला है, जहां करीब 150 किसानों ने कृषि विभाग से मक्के का बीज लेकर बुवाई की था, जो खेतों में ना के बराबर उगा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. बुवाई के करीब 20 दिन तक किसान इंतजार करते रहे, लेकिन खेत में मक्का कही- कही ही उग पाया है. इस संबंध में जब किसान कृषि विभाग पहुंचे और बताया कि, उनके द्वारा कृषि विभाग से मक्के का बीज लेकर बुवाई की गई, लेकिन फसल 40 प्रतिशत से भी कम उगी है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि, जल्द ही वैज्ञानिक टीम बुलाकर जांच कराई जाएगी, लेकिन किसानों की फसल तो अब खराब हो गई.
कृषि विभाग से मिला मक्के का बीज किसानों ने लिए बना मुसीबत, नहीं उगे पौधे - farmers demand
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील में करीब 150 किसानों ने कृषि विभाग से मक्के का बीज लेकर बुवाई की थी, जो ना के बराबर उग पाया है. ऐसे में किसानों ने मुआवजे की मांग की है.
मक्के की फसल खराब
अब ना तो किसान खेत में फिर से फसल की बुवाई कर सकता है और ना ही कोई दूसरी फसल खेत में हो पाएगी. किसानों की मांग है कि, उन्हें खराब हुई फसल का मुआवजा कृषि विभाग द्वारा दी जाए. जिससे उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो पाए. हालांकि कृषि विभाग से मिलने वाला मुआवजा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं कर पाएगा, लेकिन उन्हें मुआवजा दिया जाता है, तो थोड़ी मदद जरुर मिलेगी.
Last Updated : Jul 21, 2020, 11:59 AM IST