प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, मांगे पूरी ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - hoshangabad news
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया. आंदोलन में आमसभा के बाद रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रविदत्त सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के शोषण की बात कही, साथ ही किसानों के हक और अधिकारियों कर्मचारियों के कर्तव्य भी बताए. ज्ञापन में किसानों की सभी उत्पादित उपज के दाम लागत के आधार पर डेढ़ गुना अर्थात, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के मुताबिक C2+50 फार्मूले के अनुसार लाभकारी दाम तय किये जाने, सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के समय घोषणा पत्र जारी किये जाते हैं, उन्हें कानूनी दायरे में लाया जाने और लाभकारी दाम न मिलने के कारण कर्ज माफी मांग की गई है.
साथ ही 60 वर्ष आयु के बाद 18 हजार रूपये प्रति माह पेंशन दिए जाने, बीमा कंपनियों से बीमा क्लेम दिलाया जाने, रासायनिक खाद की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने, कृषि क्षेत्र की सभी सब्सिडी की योजना, जो किसान मजदूरों को सीधे उनके बैंक खाते में नहीं मिलती है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने की मांग की है. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रान्त अध्यक्ष लीलाधर राजपूत ने मांगे जल्द पूरी नहीं की जाने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है.