होशंगाबाद।फसल बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने SBI बैंक का घेराव किया. भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में बड़ी संख्या में किसान मोटरसाइकिल रैली के रूप में सिवनी मालवा से बानापुरा SBI तक पहुंचे. जिसके बाद किसानों ने SBI की कृषि विकास शाखा का घेराव किया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित SDOP सौम्या अग्रवाल, थाना प्रभारी संजय चौकसे, तहसीलदार दिनेश सांवले, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल भी मौके पर मौजूद रहे.
किसानों ने प्रदर्शन करते हुए होशंगाबाद-हरदा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. बड़ी संख्या में किसान सड़क पर ही नीचे बैठ गए. किसान SBI से बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज है. SBI के सामने किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि बैंक और बीमा कंपनी की लापरवाही के कारण किसानों का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सिवनी मालवा भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा और शिवपुर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे.