होशंगाबाद। किसान मजदूर संघ जिला स्तरीय बैठक सोमवार को मंदिर मंडी परिसर में आयोजित की गई, जिसमें जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से फसल नुकसान मकान क्षतिग्रस्त होना और पाइप, ट्रांसफार्मर के नुकसान की समस्या पर चर्चा की गई. जिसमें प्रदेश के एकमात्र पंजीकृत संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश गौर ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह के माध्यम से प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मोबाइल से चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया.
खराब फसल और बाढ़ को लेकर किसान संगठन ने की बैठक
होशंगाबाद किसान मजदूर संघ जिला स्तरीय बैठक सोमवार को मंदिर मंडी परिसर में आयोजित की गई, जिसमें जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से फसल नुकसान मकान क्षतिग्रस्त होना और पाइप, ट्रांसफार्मर के नुकसान की समस्या पर चर्चा की गई.
मंत्री ने शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसान की पूरी फसल खराब हो गई है. डूब क्षेत्र में बहुत से किसान के घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसका तत्काल सर्वे कराकर आरबीसी 64 के अनुसार मुआवजा राशि जल्द से जल्द देने की लिए ज्ञापन दिया.
साथ ही पंचनामा की एक कॉपी गांव के कोटवार को देने की मांग की है सोयाबीन उड़द मूंग की फसल में पीला मोजेक रोग लगने के कारण फसल खराब हुई है इसका सर्वे कराकर किसानों को बीमा और मुअवजा की राशि दिलवाने की मांग की गई.