होशंगाबाद। सिवनी मालवा नगर पालिका में शराब ठेकेदारों का दबदबा चरम पर है, जिनके आगे प्रशासन भी नतमश्तक है. विगत कई दिनों से किसान कांग्रेस द्वारा जनहित को लेकर टप्पा तहसील के बीचो-बीच शराब दुकान हटाए जाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा था. इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा लिखित आदेश शराब ठेकेदार को दुकान हटाने को लेकर दिए गए थे, जिसके बाद किसान कांग्रेस ने आंदोलन समाप्त कर दिया था, मगर जब दुकान नहीं हटाई गई, तो किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के नाम पर आवेदन देकर 7 दिवस के अंदर दुकान हटाने की मांग की गई थी.
किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजा जेल पढ़े:हरदा: किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घंटी और थाली बजाकर मनाया बेरोजगारी दिवस
आवेदन के माध्यम से चेतावनी भी दी गई थी कि, अगर दुकानें नहीं हटाई जाती है, तो किसान कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर का पुतला दहन करेंगे, जिसके बाद शनिवार सुबह किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आबकारी विभाग और प्रशासन द्वारा बुलाकर लिखित आश्वासन दिया गया. इसमें बताया गया कि, 3 माह बाद दुकान को हटा दिया जाएगा. इस दौरान उनसे यह कहा गया कि, आप लोग एक बार थाने में जाकर मिल ले. किसान कांग्रेस कार्यकर्ता जब थाने मिलने पहुंचे, तो उल्टा उनके ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया. इससे नाराज होकर किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल में ही भूख हड़ताल करने की चेतावनी दे डाली, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
इस कार्रवाई से समस्त कांग्रेसियों में भारी रोष है. वहीं अब कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी करने में जुट गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि, प्रशासन और कलेक्टर द्वारा शराब ठेकेदार के दबाव में आकर यह कार्रवाई की गई है, जिसके चलते अब पूरे जिले में जगह जगह पर आंदोलन किए जाएंगे.