होशंगाबाद।जिले केसोहागपुर गेहूं खरीदी केंद्र पर हम्मालोंं द्वारा मजदूरी न मिलने के कारण 2 दिन से तुलाई बंद कर दी गई थी. तुलाई बंद होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिससे नाराज किसानों ने सुबह स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
किसानों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, नहीं हो रही थी गेहूं की तुलाई - सोहागपुर टीआई
होशंगाबाद के सोहागपुर में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों ने गेहूं की तुलाई ना होने पर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर समिति प्रबंधक और सोहागपुर टीआई पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर वहां से जाम खुलवाया.
सोहागपुर के भाग्यश्री वेयर हाउस खरीदी केंद्र पर हम्मालोंं द्वारा मजदूरी न मिलने पर 2 दिन से तुलाई बंद होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद चक्काजाम से आवश्यक वस्तुओं से भरे ट्रकों की लाइन लग गई.
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही समिति प्रबंधक और सोहागपुर टीआई अजय तिवारी मौके पर पहुंचे और हम्मालों को तुलाई शुरू करने के लिए समझाया पर हम्माल नहीं माने तो शाम तक उनकी मजदूरी देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद हम्मालों ने तुलाई शुरू की. बाद में किसानों ने जाम खोल दिया .