मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंधी ने किसानों पर बरसाया कहर, राहत राशि प्रदान करने की मांग - Farmers facing loss due to storm

होशंगाबाद जिले में आंधी-तूफान से किसान बेहद परेशान हैं, जिसको लेकर सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की जा रही है.

Farmers are facing loss due to storm
आंधी तूफान से किसान परेशान

By

Published : Sep 20, 2020, 11:49 PM IST

होशंगाबाद। जिले भर में आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला भी लागातार जारी है, जहां कल शाम को हुई आंधी-तूफान से अनेकों गांव में भारी नुकसान हुआ है. वहीं किसानों को लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा अलाभ हुआ है, जिससे उनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

इटारसी तहसील के अंतर्गत रूपापुर गांव, गुर्रा गांव, बिछुआ गांव, दमदम गांव, गजपुर गांव, घोघरी गांव, सोनतलाई गांव में अत्यधिक नुकसान हुआ है.

किसानों की सीआर-30 और 1121 वैरायटी धान सर्वाधिक गिरी है, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक नुकसान की आशंका है. वर्तमान में किसानों की धान पकने की कगार पर थी, लेकिन अब आंधी की वजह से उत्पादन में कमी आ जाएगी. कटाई के वक्त मिट्टी की मात्रा अधिक होगी, जिसे गुणवत्ताहीन बताकर केंसिल किया जाएगा.

किसानों नें मांग की है कि प्रशासन शीघ्र सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान करें. इसको लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है. किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया कि किसानों का काफी हद तक नुकसान हुआ है. इसी के मद्देनजर जिन हल्कों में नुकसान है, वहां शीघ्र पटवारी को भेजकर प्रशासन सर्वे कराए और राहत राशि प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details