होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रामीण अंचलों में लगातार आ रही वोल्टेज की समस्या से किसान काफी परेशान हैं. जिसके चलते उन्होंने फोन के माध्यम से अपनी समस्याओं को विभागीय अधिकारी को बताया. अधिकारियों ने उनकी समस्याएं तो सुन ली, लेकिन समाधान नहीं हुआ. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सोमवार को पहले तो तहसील कार्यालय में एकत्रित हुए, इसके बाद विद्युत मंडल के कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. जहां किसानों और ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की.
बिजली ऑफिस पहुंचे किसान उस वक्त दोबारा आक्रोशित हो गए, जब उनकी समस्या सुनने कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. नाराज किसान बिजली ऑफिस का गेट बंद कर सड़क पर ही बैठ नारेबाजी करने लगे. जब बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि आप हमारे नौकर हो, हम आपके नौकर नहीं हैं. हमारे पैसों से ही तुम्हारा घर चलता है, इसके बाद भी हम लोग परेशान हैं.