होशंगाबाद।यह कहानी है होशंगाबाद जिले के विकासखंड केसला के किसान गगन चौधरी की, जिन्होंने ना केवल कृषि को लाभ का धंधा बनाया है, बल्कि कृषि से अपने परिवार को भी खुशहाल किया है. गगन चौधरी ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग "आत्मा" परियोजना अंतर्गत खरीफ 2020 में टमाटर का बीज (किस्म विशाल सुपर) और मिर्ची का बीज (किस्म रेवती सुपर) का एक एकड़ क्षेत्र में लगाई गई थी.
खेती का निरीक्षण करते अधिकारी टमाटर का बंपर उत्पादन
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त आवश्यक तकनीकी सलाह एवं निर्धारित तकनीकी पैकेज अनुसार आदान सामग्री का उपयोग कर टमाटर का अत्यधिक उत्पादन प्राप्त किया है. एक एकड़ के रकबे में लगभग 550 क्विंटल (2500 कैरेट) टमाटर उत्पादन प्राप्त किया गया है.
2 लाख रुपए की हुई आय
गगन चौधरी ने बताया कि टमाटर की बिक्री करते हुए अभी तक उन्होंने लगभग 3 लाख रुपए की आय प्राप्त की है. कृषक ने बताया कि उन्हें उत्पादन में लगभग 1 लाख रुपए की लागत लगी है ,इस तरह एक एकड़ में लगभग 2 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया गया है. कृषक की सफलता को देखते हुए क्षेत्र के अन्य कृषक भी कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों में सब्जी उत्पादन कर प्रति एकड़ अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कृषि के जिला स्तरीय दल ने भी कृषक गगन चौधरी के टमाटर प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें उप संचालक कृषि जिला होशंगाबाद जीतेंद्र सिंह, कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय कटहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.