होशंगाबाद।इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का अटेंडर मरीज के पलंग के नीचे लेटकर मोबाइल चला रहा है और अपने आप को सुरक्षित मान रहा है. इतना ही नहीं इसी अस्पताल के रूम में दूसरे कोरोना मरीज के पास मुंह में कपड़ा बांधकर एक महिला अटेंडेंट भी बैठी है. आलम यह इटारसी के सरकारी अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव मरीज के साथ अटेंडेंट जबरन कोविड वार्ड में जबरन आ जा रहे हैं, इससे संकमण कैसे रूकेगा.
कैसे टूटेगी कोरोना की चेन ?
इटारसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी और लोगों में कोरोना को लेकर जरा भी खौफ नहीं, इटारसी के सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन भी वार्ड में पहुंच कर देख रखे कर रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन इन्हें रोकने में नाकाम दिख रहा है. आलम यह है कि कोविड वार्ड का एक मरीज निकलकर चाय की दुकान चाय पीने पहुंच गया.