होशंगाबाद। इटारसी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री रोकने आबकारी विभाग लगातार मुहिम चला रहा है. इस मुहिम के तहत रोजाना किसी न किसी इलाके में आबकारी की टीम पहुंचकर कार्रवाई कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर अवैध शराब भी जब्त कर रही है. शुक्रवार को भी इसी मुहिम के तहत आबकारी विभाग ने 50 लीटर कच्ची शराब और एक हजार किलो महुआ लहान जब्त किया. इस दौरान मौके पर हाथ भट्टीयां तोड़ी गईं. जब्त की गई शराब और बाकी सामाग्री की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए आंकी जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में शुक्रवार की सुबह करीब तीन घंटे चली कार्रवाई में आबकारी विभाग ने इटारसी शहर में चिन्हित जगहों पर दबिश दी. कार्रवाई के तहत इटारसी शहर के गरीबी लाइन और बालाजी मंदिर इलाके में हाथ भट्टी तोड़ी गई और हाथ भट्टी, कच्ची शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामान सहित 50 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया.