मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में गर्ल्स स्कूल सेंटर पर हर बुधवार सिर्फ महिलाओं को लगेगी वैक्सीन - vaccine availability

इटारसी में हर बुधवार को गर्ल्स स्कूल में बने सेंटर में सिर्फ महिलाओं का लिए वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले बुधवार को यहां 100 फीसदा वैक्सीनेशन हुआ.

Every Wednesday only women will get the vaccine at the Girls School Center in Itarsi
इटारसी में गर्ल्स स्कूल सेंटर पर हर बुधवार सिर्फ महिलाओं को लगेगी वैक्सीन

By

Published : Jun 9, 2021, 10:35 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में हर बुधवार को महिलाओं को वैक्सीन लगेगी. यह पहल बीजेपी के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने महिलाओं में वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए शुरू की है. इसके बेहतर परिणाम भी अब सामने आने लगे है. बुधवार को इसकी शुरुआत होते ही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. महिलाओं के एक अलग सेंटर पर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट भी पूरा किया.

महिलाओं के लिए विशेष सेंटर

महिलाओं में टीकाकरण कमी को देखते हुये बीजेपी के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने शासन को एक पत्र लिखा था कि वैक्सीन के लिये महिलाओं का विशेष सेंटर बनाया जाए. इसके बाद बुधवार को एसडीएम और अस्पताल अधीक्षक के सहयोग से महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इटारसी के गर्ल्स स्कूल में 18 से ज्यादा उम्र की युवतियों और 45 से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया.

इटारसी में गर्ल्स स्कूल सेंटर पर हर बुधवार सिर्फ महिलाओं को लगेगी वैक्सीन

सिंधिया के बाद जितिन: अब तीसरा बड़ा युवा नेता कौन? क्या पायलट को BJP में लाने में भूमिका निभाएंगे सिंधिया

पहले बुधवार को 100 फीसदा वैक्सीनेशन

पहले बुधवार को 400 महिलाओं और युवतियों ने यहां पहुंच कर वैक्सीन लगावाई. महिलाओं की सुविधाओं के लिए विशेष तौर पर तैयारियां भी की गई थी. पहले बुधवार को 400 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था और पहले ही बुधवार को लक्ष्य 100 फीसदी पूरा हो गया. बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, एसडीएम मदन रघुवंशी, सरकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी और अस्पताल के सभी स्टाफ के प्रयासों से 100% वैक्सीनेशन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details