मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस मंदिर में 15 साल से जल रही है अखंड ज्योति, नवरात्रि पर जुटती है भक्तों की भारी भीड़ - देश की सुख समृद्धि

होशंगाबाद के इटारसी में प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर में 15 साल पूर्व शुरू हुई 51 अखंड ज्योति आज 451 अखंड ज्योति का रूप ले चुकी है. जहां हर साल शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योति स्थापित कि जाती हैं.

15 सालों से अखंड ज्योति की कर रहे स्थापना

By

Published : Oct 1, 2019, 3:23 PM IST

होशंगाबाद। देशभर में नवरात्रि की धूम है वही इटारसी के प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर में 15 साल पूर्व शुरू हुई 51 अखंड ज्योत आज 451 अखंड ज्योति का रूप ले चुकी है. देश की सुख शांति और मां बूढ़ी माता से हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए यहां पर अखंड ज्योति का सिलसिला लगातार जारी है.

सुख समृद्धि के लिए 15 सालों से अखंड ज्योति की कर रहे स्थापना

इस शारदीय नवरात्रि पर इन दिनों बूढ़ी माता मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है, जहां देश-विदेश से लोग अखंड ज्योति जलाने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं. मंदिर में 15 साल पूर्व शुरु हुई इस परंपरा में 51 अखंड ज्योति शुरू की गई थी जो धीरे-धीरे यह बढ़कर आज 451 अखंड ज्योति का रूप ले चुकी है. जहां देश के कोने-कोने से भक्त सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए अखंड जोत मंदिर में जलाने आते हैं.

बता दें कि इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है और लोग यहां अमेरिका से भी अखंड ज्योति जलाने के लिए मंदिर में ऑनलाइन चंदा देकर सुख समृद्धि के लिए माता की अखंड ज्योति जलाने के लिए चंदा देते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details