होशंगाबाद।जिले के सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नए मेहमानों की एंट्री हुई है. बांधवगढ़ से बाघों के दो शावकों को सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा गया है. बांधवगढ़ में क्षेत्रफल कम और बाघों की संख्या अधिक होने के कारण वो हमेशा टेरिटरी फाइट का खतरा बना रहता है. जिससे कई बार बाघ घायल और उनकी मौत भी हो गई है. इसी फाइट से बचने के लिए शावकों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व छोड़ा गया है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो बाघों की एंट्री, टेरिटरी फाइट का खतरा हुआ कम - टैरोटरी फाइट
होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ से बाघों के दो शावकों को जंगलों में छोड़ा गया है. जिससे उन्हें टेरिटरी फाइट होने से बचाया जा सकता है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो बाघों की एंट्री
सतपुड़ा में अब बाघों की संख्या 55 पहुंच गई है. बंधवा के आला अधिकारियों की निगरानी में शावकों को मटकुली और मड़ई के जंगलों में छोड़ा गया है. जहां टेरिटरी फाइट से बचने और बाघों की संख्या कम होने का खतरा नहीं है.
Last Updated : Jan 30, 2020, 11:48 AM IST