होशंगाबाद।जिले के इंजीनियरिंग छात्रों को अब भोपाल जाकर परीक्षा नहीं देना पड़ेगा. क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरह आरजीपीवी के इंजीनियरिंग छात्र भी गृह जिले में सेमेस्टर एग्जाम दे सकेंगे. ऐसे में इंजीनियरिंग छात्रों को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि विधायक सीताशरण शर्मा ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा कर छात्रों की सुविधा के लिए होशंगाबाद में परीक्षा केंद्र बनाने को कहा था. जिसके बाद कुलपति ने होशंगाबाद में परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति देते हुए आदेश जारी कर दिया है.
RGPV में पढ़ाई कर रहे इंजीनियरिंग छात्र होशंगाबाद में दे पाएंगे एग्जाम, कुलपति ने जारी किया आदेश - MLA Sitasharan Sharma
होशंगाबाद जिले के इंजीनियरिंग छात्रों को अब भोपाल जाकर परीक्षा नहीं देना पड़ेगा. क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरह आरजीपीवी के इंजीनियरिंग छात्र भी गृह जिले में सेमेस्टर एग्जाम दे सकेंगे. ऐसे में इंजीनियरिंग छात्रों को बड़ी राहत मिली है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते होशंगाबाद जिले की इंजीनियरिंग के छात्रों को अब भोपाल जाकर एग्जाम नहीं देना पड़ेगा. क्योंकि विधायक सीताशरण शर्मा ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा कर छात्रों की सुविधा के लिए होशंगाबाद में परीक्षा केंद्र बनाने का आग्रह किया था. जिसके बाद कुलपति ने होशंगाबाद में परीक्षा केंद्र बनाने की आदेश जारी कर अनुमति दे दी है. वहीं सीताशरण ने जिले के कलेक्टर से भी परीक्षा केंद्र की व्यवस्था बनाने पर चर्चा की है. जिस को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जिले के बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग के छात्र भोपाल के विभिन्न कॉलेजों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में लगातार भोपाल में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के चलते छात्रों के परिजन चिंतित हैं. विधायक की पहल से कुलपति द्वारा जिले में एग्जाम कराने की अनुमति देने के बाद इंजीनियरिंग छात्रों के परिजन बेहद खुश हैं. आपको बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र होशंगाबाद से भोपाल पढ़ाई के लिए रोजाना अपडाउन करते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद हैं. ऐसे में भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग के एग्जाम देना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा था. जिसे लेकर विधायक सीताशरण की पहल पर कुलपति द्वारा एग्जाम होशंगाबाद में ही कराने के आदेश दिए हैं .जिले में करीब 1 हजार से अधिक इंजीनियरिंग के छात्र हैं जो आरजीपीवी के एफिलिएटिड कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.