होशंगाबाद।मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने रात 11:00 बजे इटारसी के पथरोटा पावर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एनटीपीसी में बने बिजली सब स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों से वन टू वन चर्चा की.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के आने की जानकारी लगते ही अधिकारी, कर्मचारी सब नींद से उठकर खडे़ हो गए. करीब आधे घंटे निरीक्षण के बाद वह यहां से रवाना हुए. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्व पार्षद राकेश जाधव, हनु बंजारा, गोपाल शर्मा, मनोज बतरा, अनमोल डागर, रोहित वेसकर, बेअंत सिंह बंजारा, जतिन बत्रा, पारस अग्रवाल मौजूद रहे.