होशंगाबाद। एक महीने से रुका हुआ वेतन नहीं मिलने पर नपा के कर्मचारियों ने बुधवार को नपा के मुख्य गेट में ताला डालने की कोशिश और जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सीएमओ ने नपा कर्मचारियों को हर महीने की दस तारीख तक वेतन देने का प्रावधान जारी किया था. लेकिन जनवरी का वेतन अभी तक नही दिया गया है.
वेतन नही मिलने से नपा कर्मचारियों का प्रदर्शन, नपा सीएमओ ने दिया ये तर्क - attempt to lock NAPA gate
होशंगाबाद नगरपालिका कर्मचारियों ने जनवरी माह का वेतन नही मिलने पर बुधवार को नपा के मुख्य गेट में ताला डालने की कोशिश की. वहीं विरोध में जमकर नारेबाजी की.
नपा गेट पर ताला लगाने की कोशिश
इस पर नपा सीएमओ का कहना है कि 'कर्मचारी संम्पत्ति कर की वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें वेतन कहा से दिया जाए, क्योंकि इसी वसूले कर से कर्मचारियों का वेतन बनता है.' साथ ही सीएमओ ने बताया कि अब कर की वसूली नही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनका निलंबन भी किया जा सकता है.
Last Updated : Feb 12, 2020, 11:31 PM IST