होशंगाबाद। लॉकडाउन के दौरान जीन मोहल्ले के कंटेनमेंट एरिया में रहने वालों की परेशानियों में कमी लाने का नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है. इसी दौरान नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को राशन के अलावा बैंको से मिलने वाली नगद राशि भी बैंक अधिकारियों से तालमेल करके पहुंचा रहे हैं.
कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को बैंक से पैसे लाकर दे रहे कर्मचारी - Chief Municipal Officer CP Rai
लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को राशन के अलावा बैंको से मिलने वाली नगद राशि भी बैंक अधिकारियों से तालमेल करके पहुंचा रहे हैं.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय के पास सूचना आने के बाद वे अपने मातहत अधिकारियों को भेजकर कंटेनमेंट जोन के लोगों को जरूरत के वक्त नगद रुपए दिला रहे हैं. सीएमओ राय ने बताया कि कंटेनमेंट जोन जीन मोहल्ला इटारसी में बैंक अधिकारियों के सहयोग से खाताधारकों को उनके खातों से राशि का भुगतान किया है.
अब तक शरीफ अहमद पंजाब नेशनल बैंक 28,000 व यूको बैंक इटारसी के शेख रशीद 15000, मुकेश उदय सिंह 2000, नंदाबाई उदय सिंह, 1000 हुसैन खान 1000 को बैंक अकाउंटेंट यूको बैंक इटारसी शालीन रैकवार ने नगर पालिका कर्मचारी सतीश मिश्रा के सहयोग से यथा स्थान राशि भुगतान की गई है.