होशंगाबाद। शासकीय अस्पताल इटारसी में पदस्थ एक कर्मचारी ने दरियादिली का परिचय देते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल प्रबंधन को पांच हजार मास्क प्रदान किए. इन मास्कों की कीमत करीब 10 हजार रूपये बताई जा रही है. बढ़ते कोरोना के मरीजों के चलते शासकीय अस्पताल में मास्क की कमी पड़ने लगी थी, जिसके चलते कर्मचारी के द्वारा दिए गए मास्क से कहीं न कहीं लोगों को सहूलियत मिलेगी.
इटारसी अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी नें बांटे 5 हजार मास्क
इटारसी अस्पताल में पदस्थ एक कर्मचारी ने दरियादिली का परिचय देते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल प्रबंधन को पांच हजार मास्क प्रदान किए. इन मास्कों की कीमत करीब 10 हजार रूपये बताई जा रही है. पढ़िए पूरी खबर..
होशंगाबाद
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के होशंगाबाद जिले की बात करें तो जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1337 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है, जिनमें 25 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 869 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 443 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.