मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती - होशंगाबाद न्यूज

होशंगाबाद जिले में एक बार फिर से 11 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें सुखतवा के बीएमओ भी शामिल हैं. इन सभी रोगियों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

corona positive case
कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : Sep 8, 2020, 4:45 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण तेजी से विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से इटारसी में कोरोना वायरस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जहां 8 सितंबर यानी मंगलवार को 11 पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है, जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी के बाद अब सुखतवा बीएमओ भी बीमारी की चपेट आ चुके हैं, जिससे यहां पदस्थ चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि सभी को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

दूसरे चरण में कोरोना का कहर पहले से अधिक देखा जा रहा है, जहां रोजाना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इनमें इटारसी के सबसे अधिक मरीज हैं. जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि संपूर्ण जिला महामारी के गिरफ्त में आ गया है. अब आम नागरिकों के अलावा स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना से अछूता नहीं है. एक दिन पूर्व जिला मलेरिया अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नए कोरोना मरीजों में सुखतवा स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद पदस्थ चिकित्सक और स्टाफ कर्मियों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसी प्रकार 3 मालवीय गंज, 1 ईदगाह मोहल्ला, 1 दशमेश कॉलोनी, 1 नाला मोहल्ला,1 नवमी लाइन, 1 लक्कड़गंज, 1 गांधीनगर और 2 पांचवीं लाइन से मिले है. वहीं मालवीय गंज निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के पिता शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details