होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को SDM डीएन सिंह और बिजली विभाग के साथ बैठक का आयोजन किया. तहसील कार्यालय में हुई बैठक में किसान संघ पदाधिकारियों का कहना था कि बिजली विभाग ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. अगर बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, तो किसान कई दिनों तक चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं.
बिजली विभाग के अधिकारियों का हर गांव में एजेंट है, जो किसानों से पैसे का कलेक्शन करते हैं. सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का मेंटेनेंस नहीं किया गया है. सभी बिजली के खंभे पर पेड़ की बेला चढ़ रही है. लाइनमेन आता है और देखकर चला जाता है. लाइनमेन का कहना है कि उसे सफाई करने के पैसे नहीं मिलते हैं. यदि लाइन पर एक जंपर लगाना हो तो 2 से 3 घंटे लगते हैं. यदि पैसे मिल जाएं तो 10 मिनट में जंपर लगा दिया जाता है.