होशंगाबाद। इटारसी शहर में कोरोना मरीजों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही है. आज बुधवार को इटारसी में सात मरीज कोरोना संक्रमित मिले और एक भोपाल में जिसका भोपाल में उपचार जारी है. शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्लानिंग तैयार कर ली है.
होशंगाबाद में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 61 - Corona positive patient in Hoshangabad
होशंगाबाद जिले के इटारसी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है.
आज आई सैम्पल की रिपोर्ट में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं, अब जिले में मरीजों की संख्या 61 हो गई है. अनलॉक के बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्याओं में इजाफा हुआ है. शहर के नए कोरोना मरीज में बालाजी मंदिर के 4, व्यंकटेश नगर 2 और महर्षि नगर का एक शामिल है. वहीं मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या को लेकर शहर के लोगों में डर का माहौल साफ देखा जा रहा हैं.
लॉकडाउन के दौरान इटारसी शहर में 37 मरीज मिले थें, इनमें से 3 की मौत हो गई थी. अब दोबारा कोरोना की वापसी हुई है. जिसके चलते 10 दिन में अभी 24 मरीज अभी सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कुछ संदिग्धों के सैंपलिंग की है जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं. इटारसी में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो वे 61 पर पहुंच गई हैं.